Vi 5G सर्विस लॉन्च: ये हैं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Vi 5G, Vodafone Idea 5G, 5G service launch, Vi 5G plans, 5G coverage in India, Vodafone 5G cities, Tech news in Hindi,
---Advertisement---

Vi 5G Service Launch: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है। Jio और Airtel यूजर्स पहले से ही 5G की स्पीड का आनंद ले रहे थे, और अब Vi के ग्राहक भी इस नई तकनीक का लाभ उठा सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vi ने अपनी 5G सेवा को देश के 17 सर्कल्स में चुपचाप लॉन्च कर दिया है।

किन शहरों में शुरू हुई 5G सेवा?

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट बताती है कि Vi ने चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू की है। हालांकि, फिलहाल यह सेवा केवल चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध है। यह संकेत है कि Vi जल्द ही 5G के क्षेत्र में तेजी से विस्तार करेगी।

5G का आनंद लेने के लिए कौन सा प्लान चुनें?

  • Vi की 5G सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • प्रीपेड यूजर्स: 5G स्पीड का लाभ उठाने के लिए 475 रुपये या इससे अधिक के प्लान से रिचार्ज करना होगा।
  • पोस्टपेड यूजर्स: उन्हें 5G का लुत्फ उठाने के लिए REDX 1101 प्लान लेना होगा।

ध्यान दें

फिलहाल Vi की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि 5G सर्विस पूरे देश में कब तक उपलब्ध होगी। साथ ही, जिन शहरों में 5G लॉन्च हुआ है, वहां सभी इलाकों में यह सेवा कब तक रोलआउट होगी, इस पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर आप Vi के ग्राहक हैं, तो अब आपके पास हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव लेने का मौका है। बस सही प्लान से रिचार्ज करें और 5G का लुत्फ उठाएं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment