TVS ला रही है नया सस्ता Electric Scooter, इस फेस्टिव सीजन में करेगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

By Muazzam

Published On:

Follow Us
TVS Electric Scooter, TVS New Launch 2025, Budget Electric Scooter, Upcoming EV India, TVS New Electric Scooter, TVS Upcoming Electric Scooter, टीवीएस, इलेक्ट्रिक स्कूटर,

TVS मोटर कंपनी इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा देने जा रही है। कंपनी भारत में एक नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जो मौजूदा iQube से सस्ता और ज्यादा किफायती होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्कूटर 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में बाजार में आ सकता है, जिससे बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की होड़ और तेज हो जाएगी।

iQube से नीचे होगा पोजिशन

यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS के EV पोर्टफोलियो में iQube से नीचे रखा जाएगा। इसका मतलब है कि इसमें हाई-एंड फीचर्स नहीं होंगे, लेकिन यह डेली कम्यूट के लिए एक सस्ता और भरोसेमंद विकल्प हो सकता है। स्कूटर में 2.2 kWh या इससे छोटी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

इसके साथ ही इसमें Bosch का हब-माउंटेड मोटर देखने को मिल सकता है, जैसा कि iQube में दिया गया है। किफायती होने के चलते इसके डिजाइन को भी साधारण और यूजर-फ्रेंडली रखा जाएगा।

क्या होगा नाम?

TVS ने अभी तक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका नाम ‘Jupiter EV’ हो सकता है क्योंकि Jupiter पहले से ही एक सफल और लोकप्रिय ब्रांड है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इसे XL EV या E-XL नाम से भी पेश कर सकती है, जिसके लिए TVS ने हाल ही में पेटेंट फाइल किए हैं।

इसका इशारा कंपनी के XL100 मोपेड के इलेक्ट्रिक अवतार की ओर भी हो सकता है, जो कि फिलहाल भारत का सबसे सस्ता पेट्रोल से चलने वाला टू-व्हीलर है।

TVS का EV सेगमेंट में बढ़ता दबदबा

TVS ने 2020 में iQube के साथ भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में कदम रखा था। अब, पांच साल बाद मई 2025 में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त सफलता हासिल की है। TVS ने iQube और X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बदौलत लगभग 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इसकी EV रणनीति की मजबूती को दिखाता है।

कब तक लॉन्च हो सकता है स्कूटर?

नए स्कूटर की लॉन्चिंग इस साल के फेस्टिव सीजन में – यानी दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली के बीच – संभव है। TVS की यह नई पेशकश उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प हो सकती है जो पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं या डेली ऑफिस/कॉलेज ट्रैवल के लिए एक अफोर्डेबल विकल्प ढूंढ रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment