आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए, जिससे उनकी लोकप्रियता पर सवाल उठने लगे। हालांकि, अब इन खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजियों की नजर है, जो इनका फायदा उठाकर अपनी लीग को मजबूती देना चाहती हैं।
PSL को खिलाड़ियों की दरकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि PSL 2025 में इंग्लिश खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिली है। इससे लीग में क्वालिटी खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को साइन करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि PSL की प्रतिष्ठा बनी रहे।
आईपीएल-PSL की टक्कर
मौजूदा स्थिति और रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में आईपीएल और PSL के कार्यक्रम आपस में टकरा सकते हैं। यह PSL के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि खिलाड़ी आमतौर पर आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं।
PSL फ्रेंचाइजियों की रणनीति
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, PSL की फ्रेंचाइजियां चाहती हैं कि PCB अनसोल्ड खिलाड़ियों के एजेंट्स, बोर्ड से संपर्क करे और उनकी उपलब्धता को सुनिश्चित करे। अगर ये खिलाड़ी PSL में खेलने को तैयार होते हैं, तो PSL फ्रेंचाइजियां उन्हें टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती है।
IPL में कौन-कौन रहे अनसोल्ड?
आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े नाम बिना खरीदार के रह गए, जिनमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, केशव महाराज, शाई होप, डेरेल मिचेल, आदिल राशिद, एलेक्स कैरी, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर किसी IPL टीम ने भरोसा नहीं जताया, लेकिन अब PSL में उनके लिए संभावनाएं खुल सकती हैं।