टेक्नो ने आखिरकार भारत में अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह नया स्मार्टफोन 29 मई को दोपहर 12 बजे आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी लाइव हो चुका है। जो इसके अराइवल को टीज किया गया है।
सोशल मीडिया पर किया डिजाइन का खुलासा
टेक्नो इंडिया ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर Tecno Pova Curve 5G की ऑफिशियल इमेज शेयर की हैं, जिनमें फोन का प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक नजर आ रहा है। फोन दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स—ब्लैक और सिल्वर—में आएगा। डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले और ट्राएंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल जैसे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।
शानदार डिजाइन और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
Tecno Pova Curve 5G का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगा। इसका बैक पैनल स्टारशिप्स के एयरोडायनामिक फॉर्म से इंस्पायर्ड है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फ्रंट में कंपनी ने कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें होल-पंच कटआउट के साथ फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर पैनल पर ट्राइएंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिए गए हैं।
- Mahindra XUV 3XO का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स से करेगा मार्केट में कब्जा
- Dzire की बादशाहत खत्म? Creta फिर बनी इंडिया की जनता की फेवरेट कार! देखें टॉप-10 में कौन-कौन
मिलेगा स्मार्ट AI इंटरफेस और प्राइवेसी फीचर्स
Tecno Pova Curve 5G को टेक्नो के इन-हाउस वॉइस असिस्टेंट Ella से लैस किया गया है। साथ ही इसमें AI Privacy Blurring, Circle to Search जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो यूजर्स को स्मार्ट, सुरक्षित और आसान अनुभव देने में मदद करेंगे। फोन में Intelligent Signal Hub System भी होगा, जो बेहतर नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित करेगा।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर हो सकता है। यह फोन संभवतः Android 15 पर चलेगा और 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है।