IPL 2025 की ऑफिशियल कार बनी Tata Curvv Dark, जानें क्या है खास

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Tata Curvv Dark Edition, Tata Curvv 2025, Tata Curvv Price, Tata Curvv Features, Tata Curvv Engine, Tata Curvv Launch Date, Tata Curvv Petrol Variant, Tata Curvv Diesel Variant, Tata Curvv Safety Features, Tata Curvv Specifications, Tata Curvv Mileage,

देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV Tata Curvv का बहुप्रतीक्षित Dark Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सफारी, नेक्सन और हैरियर की डार्क सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए अब टाटा ने कर्व को भी इस प्रीमियम एडिशन में पेश किया है। इसकी कीमत ₹16.49 लाख से ₹19.52 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। ये एडिशन खासतौर पर कर्व के टॉप वेरिएंट Accomplished ट्रिम में ही उपलब्ध कराया गया है।

IPL 2025 की ऑफिशियल कार पार्टनर के रूप में पेश हुआ ये एडिशन

Tata Curvv Dark Edition को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब यह कार IPL 2025 की ऑफिशियल कार पार्टनर भी है। यह एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 125 बीएचपी की पावर और 225 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 118 बीएचपी और 260 Nm टॉर्क देने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

वेरिएंट और कीमतों की पूरी लिस्ट देखें

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
Accomplished S पेट्रोल MT₹16.49 लाख
Accomplished S डीजल MT₹16.69 लाख
Accomplished+ A पेट्रोल MT₹17.90 लाख
Accomplished S पेट्रोल DCA₹17.99 लाख
Accomplished+ A डीजल MT₹18.02 लाख
Accomplished S डीजल DCA₹18.19 लाख
Accomplished+ A पेट्रोल DCA₹19.49 लाख
Accomplished+ A डीजल DCA₹19.52 ल

एक्सटीरियर में दिखा डार्क का जबरदस्त जलवा

Tata Curvv का नया डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल से ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लुक में आता है। इसमें कार्बन ब्लैक पेंट, ऑल-ब्लैक बंपर, ब्लैक ग्रिल और 18-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही आगे और पीछे फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार, व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग, तथा सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट इस SUV को और भी दमदार बनाते हैं।

इंटीरियर में मिलेगा लग्जरी का फुल डोज़

Tata Curvv Dark Edition के केबिन को भी पूरी तरह ब्लैक थीम में सजाया गया है। इसमें प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक रूफ लाइनर, JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स मिलती हैं। सेफ्टी के लिए सभी पहियों में डिस्क ब्रेक और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

स्मार्ट फीचर्स से भी है लैस

नई Tata Curvv में 12.3 इंच टचस्क्रीन, अमेजन एलेक्सा सपोर्ट, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। ये फीचर्स खासतौर पर Accomplished+ A वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment