वनडे फॉर्मेट में Rinku Singh बने कप्तान, इस दिन से होगा मैच

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Rinku Singh becomes captain, UP Cricket Team, Indian Cricket, Vijay Hazare Trophy, UP Team Squad, Bhuvneshwar Kumar, Cricket News in Hindi, रिंकू सिंह,
---Advertisement---

मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज रिंकू सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यूपी की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया है। जहां रणजी ट्रॉफी में आर्यन जुयाल कप्तान थे और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की अगुवाई की थी, वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी में यह जिम्मेदारी रिंकू सिंह को दी गई है।

खिलाड़‍ियों के चयन की यह थी प्रक्रिया

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई यूपी की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन देखने को मिलता है। आईपीएल में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से चर्चा में आए रिंकू सिंह को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस टीम में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार समेत कई प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।

टीम का चयन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम

रिंकू सिंह (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार.

स्टैंड बाई : समीर चौधरी, अंकित राजपूत, समर्थ सिंह, प्रिंस यादव.

नेट बॉलर: योगेंद्र दोयला, जीशान अंसारी, वैभव चौधरी, अंश द्विवेदी, यश गर्ग.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment