Realme GT 7 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, भारत में 27 मई को होगा लॉन्च, आएंगे दो दमदार फोन

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Realme GT 7 Series, Launch Date Confirmed, Upcoming Realme Phones 2025, Realme GT 7 Series India Launch Date, Realme GT 7, Realme GT 7T, Launch Date and Event Details, Specifications, Realme GT 7 सीरीज, लॉन्च की तारीख की पुष्टि,

रियलमी एक बार फिर मोबाइल बाजार में हलचल मचाने को तैयार है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह अपनी बहुप्रतीक्षित Realme GT 7 Series को 27 मई को लॉन्च करने जा रहा है। इस नई सीरीज के तहत दो पावरफुल स्मार्टफोन—Realme GT 7 और GT 7T—पेश किए जाएंगे। अगर आप भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस दमदार स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बड़ा मौका हो सकता है।

Realme GT 7 Series लॉन्च डेट और ईवेंट डिटेल्स

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 27 मई को दोपहर 1:30 बजे पेरिस में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट के जरिए GT 7 सीरीज को पेश किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रियलमी की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Amazon पर की जाएगी। इसी दिन रियलमी भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत और सेल डेट से भी पर्दा उठाएगी।

Realme GT 7 Series, Launch Date Confirmed, Upcoming Realme Phones 2025, Realme GT 7 Series India Launch Date, Realme GT 7, Realme GT 7T, Launch Date and Event Details, Specifications, Realme GT 7 सीरीज, लॉन्च की तारीख की पुष्टि,
Realme GT 7 Series

10,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन भी आएगा

रियलमी एक खास कॉनसेप्ट फोन भी दिखाने वाली है, जिसमें 10,000mAh की विशाल बैटरी दी गई है। यह बैक पैनल से ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन होगा जिसमें बैटरी को अंदर से देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं, इसमें सिलिकॉन एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आम लिथियम बैटरियों की तुलना में ज्यादा दमदार और हल्की होती है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम के करीब और थिकनेस 8.5mm के करीब बताई गई है।

Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन्स (चीन)

Processor and Performance: Realme GT 7 में 3nm फैब्रिकेशन पर बना MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर होगा, जिसकी टॉप स्पीड 3.73GHz तक पहुंचती है। इसमें Immortalis-G925 GPU और Realme GT Performance Engine 2.0 मिलेगा। गेमिंग के लिए इसमें Graphene Ice-Sensing Dual-Layer VC कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लंबे समय तक फोन को कूल रखती है।

Battery and Charging: फोन में 7,200mAh की Titan बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 19 मिनट में यह बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है।

Camera setup: डुअल रियर कैमरा में 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट में 16MP Sony IMX480 सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद रहेगा।

Display Quality: फोन में 6.78-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2800 × 1280 पिक्सल है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500nits ब्राइटनेस और 4608Hz PWM डिमिंग जैसे हाई-एंड डिस्प्ले फीचर्स होने की बात बताई गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment