Realme ने भारत में अपने नए TWS ईयरफोन्स, Buds Air 7 को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ और केस के साथ कुल 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा करते हैं। यदि आप ऐसा TWS ईयरफोन ढूंढ रहे हैं जो दमदार बैटरी बैकअप, प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी और एडवांस्ड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) से लैस हो, तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। खासतौर पर म्यूजिक, मूवी और गेमिंग लवर्स के लिए यह डिवाइस शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और प्रमुख फीचर्स।
कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air 7 को भारत में ₹3,299 की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, डिस्काउंट ऑफर के तहत इसे ₹2,799 में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 24 मार्च से फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
Realme Buds Air 7 के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Buds Air 7 में 12.4mm के डायनामिक डीप ब्रास ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो N52 नियोडाइमियम मैग्नेट्स और कॉपर SHTW कॉइल्स से लैस हैं। इनमें कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सिक्स-माइक नॉइज़ रिडक्शन सिस्टम दिया गया है। ये Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और 52dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) के अलावा 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो का भी सपोर्ट देते हैं।
ये ईयरबड्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर से लैस हैं और Swift Pair व Google Fast Pair के साथ आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं। रियलमी Buds Air 7 में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है, जो SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ये रियलमी लिंक ऐप के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल हैं।
IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन वाला ये ईयरबड्स टच कंट्रोल फीचर भी ऑफर करते हैं। गेमिंग और म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें 45ms तक की लो लेटेंसी दी गई है, जिससे स्मूथ ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 62mAh की बैटरी दी गई है, जबकि केस में 480mAh की बैटरी मौजूद है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ये 10 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम हैं। बिना ANC के, 50% वॉल्यूम पर ये ईयरबड्स AAC क्वालिटी में 13 घंटे तक प्लेबैक टाइम देते हैं, जबकि केस के साथ कुल 52 घंटे तक का बैकअप मिलता है।
ये ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं जो लॉन्ग बैटरी बैकअप, क्रिस्टल क्लियर साउंड और प्रीमियम फीचर्स की तलाश में हैं।