POCO के दो दमदार स्मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, OPPO और Vivo को देंगे कड़ी टक्कर

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
POCO, POCO M7 Pro 5G, POCO C75 5G, New Smartphones Launch, Tech News in Hindi, POCO Upcoming Smartphones,
---Advertisement---

POCO इस महीने भारतीय बाजार में दो नए और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G हैं। इनकी लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है, और दोनों डिवाइस Flipkart पर लिस्ट भी हो गए हैं। POCO M7 Pro 5G में 2100 निट्स की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा, जबकि C-सीरीज के C75 5G में बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार चिपसेट का साथ देखने को मिल सकता है।

इस दिन देंगे भारत में दस्तक

Flipkart पर सक्रिय माइक्रो साइट के अनुसार, POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को **17 दिसंबर 2024** को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, माइक्रो साइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकती है। इन डिवाइस के आने से बाजार में अन्य ब्रांड्स के लिए चुनौती बढ़ेगी।

POCO M7 Pro 5G: संभावित फीचर्स

लीक और लिस्टिंग के मुताबिक, POCO M7 Pro में 6.67 इंच का बड़ा GOLED FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.02% होगा, और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

HDR10+ सपोर्ट के साथ, बेहतर पिक्चर क्वालिटी की उम्मीद की जा सकती है। इसमें MediaTek प्रोसेसर, 256GB इंटरनल स्टोरेज, 50MP का कैमरा और बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है।

POCO C75 5G: संभावित फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO C75 में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस डिवाइस में Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट, 128GB इंटरनल स्टोरेज और वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा।

यह फोन Android 14 और 5,160mAh की बैटरी के साथ आएगा। इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से बाजार में नई हलचल मचने की उम्मीद है और यह अन्य ब्रांड्स के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment