भारत में एक बार फिर कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स की मांग को देखते हुए OnePlus एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus 13s नाम से आने वाला इस फोन 5 जून को लॉन्च लाया जाएगा। OnePlus का यह फोन सिर्फ अपने छोटे साइज़ के लिए ही नहीं, बल्कि iPhone जैसा दमदार फीचर्स और नए इनोवेशन के लिए भी चर्चा में है।
सुपर फास्ट प्रोसेसर
OnePlus 13s में वही पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, जो प्रीमियम OnePlus 13 में भी देखने को मिलता है। यानी छोटे साइज के बावजूद परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं किया गया है। OnePlus के इस फोन में 6.32-इंच फॉर्म फैक्टर होगा
- OnePlus Nord CE 5G Review: 64MP कैमरा और 12GB रैम समेत ये खूबियां करेंगी आपको इंप्रेस
- OnePlus 15T New Smartphone: 7000mAh बैटरी, 16GB रैम और AI फीचर्स से लैस धांसू स्मार्टफोन
iPhone जैसा नया Plus Key फीचर
इस फोन की सबसे खास बात है इसका नया Plus Key फीचर, जो iPhone के Action Button की तरह काम करेगा। यह Plus Key, OnePlus के आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगा। इस खास फीचर से यूजर्स स्क्रीन पर दिख रही जानकारी को AI Plus Mind की मदद से सेव, कैटलॉग और बाद में आसानी से रिकॉल कर सकेंगे।
OnePlus 13s न केवल अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन बल्कि एडवांस AI इंटीग्रेशन और स्मार्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम यूजर्स को टारगेट कर रहा है। माना जा रहा है कि यह फोन भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सेगमेंट को फिर से ज़िंदा कर सकता है।