मर्सिडीज-बेंज GLS का नया AMG लाइन वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स देख रह जाएंगे दंग! कीमत 1.40 करोड़ से शुरू

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Mercedes GLS AMG Line, Mercedes GLS 450 AMG Line, Mercedes GLS 450d AMG Line, New Mercedes Benz Launch, Automobile News in Hindi,

अगर आप लग्जरी SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आपके लिए नया ऑप्शन पेश किया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप GLS SUV का AMG लाइन वर्ज़न लॉन्च कर दिया है, जो अब पहले से भी ज़्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी बन गई है।

GLS 450 AMG लाइन की कीमत 1.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि GLS 450d AMG लाइन की कीमत 1.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले ये वर्ज़न थोड़ा महंगे हैं—450 AMG लाइन करीब 3 लाख रुपये और 450d AMG लाइन 1 लाख रुपये अधिक महंगी है। लेकिन इसकी नई स्टाइलिंग और प्रीमियम फीचर्स इनकी कीमत को जायज़ ठहराते हैं।

इंटीरियर

केबिन के अंदर भी GLS AMG लाइन को शानदार लुक और फील देने के लिए कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें नप्पा लेदर से बना मल्टीफ़ंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील से बने AMG स्पोर्ट्स पैडल, और AMG ब्रांडिंग वाले फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। नाइट पैकेज के तहत रूफ रेल्स और फ्रंट ग्रिल इंसर्ट समेत कई हिस्सों पर ब्लैक-आउट एक्सटीरियर ट्रिम्स भी दिए गए हैं, जो गाड़ी को एक डार्क और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

एक्सटीरियर

नई GLS AMG लाइन को विज़ुअल एन्हांसमेंट के साथ पेश किया गया है। इसमें AMG-विशिष्ट स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे स्पोर्टी फ्रंट और रियर एप्रन, आकर्षक AMG साइड स्कर्ट, नाइट पैकेज के तहत मिलने वाली ब्लैक-आउट डिटेलिंग, और दमदार लुक देने वाले 21-इंच के AMG अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। ये बदलाव इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले और भी ज़्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी बनाते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों वेरिएंट में कंपनी ने छह-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

  • GLS 450d (डीजल वेरिएंट) : 362 बीएचपी पावर और 750 एनएम टॉर्क
  • GLS 450 (पेट्रोल वेरिएंट) : 375 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क

ये दोनों ही वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम हैं। इनकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित रखी गई है, जो इसे एक हाई-परफॉर्मेंस SUV बनाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment