लॉन्च से पहले लीक हुई लाइव फोटो, सिर्फ 4mm मोटा होगा Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Oppo Find N5, Oppo Find N5 Live Image Leak, Oppo Find N5 Specifications, Oppo Find N5 Camera Module, Oppo Find N5 Battery, Oppo Find N5 Features, Oppo Find N5 Leaks,
---Advertisement---

फरवरी 2025 में Oppo अपने नए फोल्डेबल फोन Find N5 को पेश कर सकती है, जो अब तक के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन की कुछ लीक्स पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन अब पहली बार इसकी लाइव इमेज लीक हो गई है, जिससे फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और जानकारी मिली है।

Find N5 की डिटेल्स और नई लीक इमेज

टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल और Weibo पर लीक हुई नई इमेज ने Oppo Find N5 को पुराने मॉडल Oppo Find N3 के साथ तुलना में दिखाया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी मोटाई है, रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन अनफोल्डेड स्थिति में 4mm और फोल्डेबल स्थिति में यह 9mm मोटाई के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Find N5 को दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बनने का खिताब मिल सकता है।

कैमरा और डिजाइन में बदलाव

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Find N5 में कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन थोड़ा अलग हो सकता है। इसमें कैमरा सेंसर की प्लेसमेंट को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं, जो कि OnePlus 13 के डिज़ाइन से मिलते-जुलते दिख रहे हैं। कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को ऊपरी राइट कॉर्नर में जगह दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स और अन्य फीचर्स

Oppo Find N5 में Titanium बिल्ड की संभावना है, जो इसे और भी प्रीमियम और टिकाऊ बनाता है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा, इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिलेगी। बैटरी के मामले में भी फोन में 5,700mAh की बैटरी और 50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment