ओप्पो की रेनो सीरीज़ हमेशा से ही अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती रही है। अब इस शानदार लाइनअप में एक और नया चैप्टर जुड़ने वाला है। OPPO Reno 14 Series की लॉन्चिंग की तारीख फिक्स हो गई है—15 मई को यह सीरीज़ सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी। इसके बाद धीरे-धीरे यह भारत सहित बाकी बाजारों में भी दस्तक देगी। लॉन्च की जानकारी के साथ-साथ इस सीरीज़ की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुकी हैं, जो इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बना रही हैं।
15 मई को चीन में होगा भव्य लॉन्च
मिली जानकारी के मुताबिक, ओप्पो 15 मई को चीन में एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रही है, जहां से OPPO Reno 14 सीरीज़ को ऑफिशियली पेश किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल्स और चीनी प्लेटफॉर्म वेईबो पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस इवेंट में कंपनी अपने नए Enco Clip ईयरबड्स और मीडियाटेक Dimensity G100 चिपसेट पर आधारित नया OPPO Pad SE टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है।
OPPO Reno 14 series के फोन
हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि Reno 14 सीरीज में कितने मॉडल होंगे, लेकिन पिछली लॉन्चिंग हिस्ट्री को देखते हुए माना जा रहा है कि शुरुआत में OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro मार्केट में उतारे जाएंगे। ये दोनों डिवाइस पहले चीन में लॉन्च होंगे और फिर मई के आखिर या जून की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं।
OPPO Reno 14 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
डिस्प्ले
अगर लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Reno 14 में 6.59-इंच और Reno 14 Pro में 6.83-इंच की 1.5K OLED LTPS डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। दोनों ही फोन Android 15 पर आधारित लेटेस्ट ColorOS के साथ आएंगे और इनमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर खने को मिल सकता है, जो 4nm पर बना एक दमदार ऑक्टा-कोर CPU है।
कैमरा
सेल्फी के शौकीनों के लिए दोनों फोंस में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, रियर कैमरा सेटअप में भी बड़े अपग्रेड्स की उम्मीद है—जैसे 50MP का OIS मेन लेंस, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस। Reno 14 Pro में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की भी संभावना है।
बैटरी
पावर बैकअप की बात करें तो यह सीरीज़ 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। हालांकि, वायरलेस चार्जिंग को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।