50 लीटर स्टोरेज और 240 KM रेंज के साथ आई Komaki की नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कीमत भी किफायती

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Komaki New Electric Bike, Komaki Electric Bike, Komaki Ranger Pro, Ranger Pro Plus, Komaki Ranger Pro-Plus Features, Komaki Ranger Pro-Plus Price, Automobile News in Hindi,

भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Komaki ने एक बार फिर से हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपनी नई Ranger Pro और Ranger Pro+ इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक्स लॉन्च कर दी हैं। खास बात ये है कि इन बाइक्स में दमदार रेंज, हाई-टॉर्क मोटर और 50 लीटर का स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इन्हें बाजार में बाकी इलेक्ट्रिक बाइक्स से अलग बनाते हैं।

कीमत और वेरिएंट

Komaki Ranger Pro की कीमत 1.29 लाख रुपये और Ranger Pro+ की कीमत 1.39 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 12,500 रुपये की एक्सेसरीज पहले से शामिल है। इस सेगमेंट में ये बाइक्स काफी किफायती और प्रैक्टिकल ऑप्शन मानी जा रही हैं।

240 KM तक की रेंज और दमदार बैटरी

नए Ranger Pro और Pro+ में 4.2 kW की Lipo4 बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर Ranger Pro 160-220KM और Ranger Pro+ 180-240KM तक की रेंज ऑफर करती है। कंपनी के मुताबिक ये रेंज डेली कम्यूट और लॉन्ग राइड दोनों के लिए काफी बेहतर साबित होगी।

लॉन्च हुई इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक – Evoqis Lite, रेंज और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

सिर्फ 5 सेकंड में टॉप स्पीड

Ranger Pro और Pro+ में 5 किलोवाट का हाई-टॉर्क मोटर दिया गया है, जो 5 सेकंड के अंदर 0 से टॉप स्पीड तक बाइक को पहुंचा सकता है। यानी परफॉर्मेंस में भी ये बाइक किसी से कम नहीं।

राइड होगी लग्जरी और स्मार्ट

बाइक्स के डिजाइन की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, और बैकरेस्ट वाली कंफर्टेबल सीट दी गई हैं। सेफ्टी के लिए रियर टेल लैंप गार्ड जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। वहीं, तकनीक के मामले में भी ये बाइक्स स्मार्ट हैं—फुल-कलर डिजिटल डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स आपकी राइड को आसान और एंटरटेनिंग बना देते हैं।

50 लीटर स्टोरेज, मोबाइल चार्जर और बहुत कुछ

इन बाइक्स की सबसे बड़ी खासियत है इसका 50-लीटर स्टोरेज स्पेस है, जो रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से बहुत काम आने वाला फीचर है। इसके अलावा इसमें पार्क असिस्ट, ऑटो रिपेयर स्विच, मोबाइल चार्जिंग यूनिट, टर्बो मोड जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का क्या कहना है?

Komaki Electric Vehicles की को-फाउंडर गुंजन मल्होत्रा ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशंस देना है। उन्होंने बताया कि इन दोनों बाइक्स को खासतौर पर लंबी रेंज, एडवांस फीचर्स और आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment