अगर आप फैमिली के लिए एक स्टाइलिश और इको-फ्रेंडली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो Kia Carens Clavis EV आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। साउथ कोरियन कंपनी Kia ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी Carens Clavis EV को 15 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
दमदार 490 किलोमीटर रेंज और 18 हाई-सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इस कार को आप सिर्फ 2 लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं। चलिए बताते हैं कितनी बनेगी आपकी मासिक किस्त (EMI) और आखिरकार ये कार आपको कुल कितने की पड़ेगी।
Kia Carens Clavis EV की कीमत
किआ ने Carens Clavis EV के बेस वेरिएंट HTK Plus Electric की एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है। दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 18.92 लाख रुपये हो जाती है, जिसमें इंश्योरेंस और अन्य चार्ज भी शामिल हैं।
2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI?
अगर आप सिर्फ 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को खरीदना चाहते हैं, तो आपको करीब 16.92 लाख रुपये का लोन बैंक से लेना होगा। बैंक यदि 9% की ब्याज दर पर 7 साल के लिए लोन देता है, तो हर महीने आपको 27,226 रुपये की EMI देनी होगी।
7 साल में कितनी चुकानी होगी कुल रकम?
इस लोन पर ब्याज जोड़ने के बाद आपको 7 साल में करीब 5.94 लाख रुपये एक्स्ट्रा चुकाने होंगे। इस तरह डाउन पेमेंट, लोन और ब्याज मिलाकर कुल मिलाकर आपकी Kia Carens Clavis EV आपको लगभग 24.86 लाख रुपये में पड़ेगी।
किन गाड़ियों से है मुकाबला?
Kia Carens Clavis EV को सीधे तौर पर BYD EMax 7 जैसी इलेक्ट्रिक एमपीवी से टक्कर मिलेगी। साथ ही कीमत के हिसाब से इसे MG Windsor EV, Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और Mahindra BE6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से भी कड़ी चुनौती मिलेगी।