iQOO Neo 10 जल्द मचाएगा तहलका! भारत में आ सकता है Z10 Turbo Pro का रीब्रांडेड वर्जन, 7000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ

By Muazzam

Updated On:

Follow Us
iQOO Neo 10 India launch, iQOO powerful processor, iQOO Neo 10 specification, iQOO Neo 10 features, iQOO Neo 10 camera, iQOO Neo 10 price, when will iQOO Neo 10 be launched, iQOO Neo 10 processor, iQOO Neo 10 review, iQOO Neo 10 design, iQOO Neo 10 battery backup, iQOO Neo 10 rebranded version,

iQOO अपने होम मार्केट चीन में 28 अप्रैल को Z10 Turbo सीरीज को पेश करने जा रही है। इस सीरीज में दो पावरफुल स्मार्टफोन्स—iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro शामिल होंगे। वहीं, भारतीय यूजर्स के लिए भी एक खुशखबरी है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Z10 Turbo Pro को भारत में iQOO Neo 10 नाम से लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मशहूर टिप्स्टर देबयान रॉय ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

मई में हो सकता है iQOO Neo 10 का इंडिया डेब्यू

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर Z10 Turbo Pro चीन में 28 अप्रैल को लॉन्च होता है, तो इसका रीब्रांडेड वर्जन यानी iQOO Neo 10 भारत में मई महीने में दस्तक दे सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन लीक के अनुसार इसका आधिकारिक ऐलान जल्द किया जा सकता है।

iQOO Neo 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन (लीक्ड)

iQOO Neo 10 को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह एक पावर-पैक्ड फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स:

स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले6.78 इंच फ्लैट OLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
AnTuTu स्कोर (लीक)लगभग 2.4 मिलियन
रैम और स्टोरेजLPDDR5X RAM + UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी
बैटरी7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वजनलगभग 206 ग्राम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment