IPL 2025: कोहली और साल्ट की जोड़ी ने कोलकाता को किया चारों खाने चित, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

By Muazzam

Published On:

Follow Us
KKR vs RCB, IPL 2025, Virat Kohli, KKR vs RCB Highlights, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore, KKR vs RCB live score ipl 2025, केकेआर बनाम आरसीबी, आईपीएल 2025,

KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में RCB ने विराट कोहली की बेहतरीन 59 रन की नाबाद पारी के दम पर 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

RCB की जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट का जलवा

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। फिल सॉल्ट 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिकल (10) और रजत पाटीदार (34) रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन कोहली ने नाबाद 59 रन (36 गेंद) और लियाम लिविंगस्टोन नाबाद (15 रन, 5 गेंद) की मदद से टीम को जीत दिलाई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से वैभव, सुनील और वरुण ने 1-1 विकेट झटके।

KKR की पारी – रहाणे और नरेन की तूफानी बैटिंग

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा, जो पहले ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (56 रन, 31 गेंद) और सुनील नरेन (44 रन, 26 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रन की साझेदारी की। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। जिससे KKR 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। ​

RCB के गेंदबाजों का जलवा

  • बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
  • जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • वहीं, सुयश शर्मा, रसिख सलाम और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिए।

इस जीत के साथ RCB ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment