Hero लगाएगा सबकी वाट, 94km की रेंज वाला Vida V2 स्कूटर ₹96,000 में किया लॉन्च

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Vida V2, Electric Scooter, Hero News Launch Electric Scooter, Automobile News Hindi,
---Advertisement---

हीरो की इलेक्ट्रिक सहायक कंपनी विडा (Vida) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर V2 लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से कम रखी गई है, जो इसे बेहद किफायती बनाती है। यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स—लाइट, प्लस और प्रो में आता है, जिनकी बैटरी क्षमता और रेंज अलग-अलग है। लाइट वैरिएंट में 2.2kWh की बैटरी मिलती है, जो 94 किलोमीटर की IDC रेंज प्रदान करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कीमत और फीचर्स

विडा V2 के लाइट वैरिएंट की कीमत ₹96,000, प्लस की ₹1.15 लाख और प्रो की ₹1.35 लाख है। लाइट मॉडल में दो राइडिंग मोड (राइड और इको) उपलब्ध हैं। इसके अलावा, सभी वेरिएंट्स में 7-इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले और बाकी फीचर-सेट अन्य दो स्कूटर के समान दिया गया है, जिससे इसे आधुनिक और प्रीमियम फील मिलता है।

टॉप स्पीड और रेंज

विडा V2 लाइट की टॉप स्पीड 69 किमी/घंटा है, जबकि प्लस और प्रो वेरिएंट्स क्रमशः 85 किमी/घंटा और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देते हैं। इनके बैटरी पैक्स और रेंज में भी अंतर है, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से वैरिएंट चुनने का विकल्प मिलता है। नया लाइट वैरिएंट में 2.2kWh बैटरी है। जो 94km IDC रेंज देता है। जबकि टॉप वैरिएंट 165km की रेंज देता है।

वारंटी और परफॉर्मेंस

यह स्कूटर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी के साथ आता है, जबकि बैटरी पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी दी गई है।

Vida की EV मार्किट में स्थिति

Vida ने धीरे-धीरे भारतीय EV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। नए किफायती V2 लाइट के लॉन्च और देशभर में Vida के बढ़ते शोरूम नेटवर्क के साथ, कंपनी का लक्ष्य EV सेगमेंट में टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल होना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment