गिल के शतक और शमी के पंजे से भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज

By Muazzam

Published On:

Follow Us
IND vs BAN, Champions Trophy 2025, Shubman Gill, Mohammed Shami, IND vs PAK, Cricket News Hindi, IND vs BAN Match Highlights,

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, तोहिद हृदॉय ने जिम्मेदारी संभालते हुए 100 रन बनाए। उनके अलावा जाकेर अली ने 68 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। हर्षित राणा ने भी प्रभावित करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।

भारतीय की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने तेजतर्रार 41 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद शुभमन गिल ने अपनी लय पकड़ी और नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल ने भी गिल का अच्छा साथ देते हुए 41 रन बनाए।

हालांकि, विराट कोहली (22 रन) और श्रेयस अय्यर (15 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इससे भारत की पारी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। भारत ने 4 विकेट खोकर 229 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश के गेंदबाजों में रिशाद हुसैन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे।

भारत का अगला मुकाबला कब और किससे?

टीम इंडिया अब 23 फरवरी को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। मैच फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस जीत के बाद फिलहाल ग्रुप ए में टॉप 2 में है, जबकि पाकिस्तान आखिरी पायदान पर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu