सायन की कातिलाना गेंदबाजी और शमी के दम पर बंगाल की रोमांचक जीत, क्वार्टर फाइनल में बना ली जगह

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Bengal vs Chandigarh, Mohammed Shami, Sayan Ghosh, Cricket News in Hindi, Score, Highlights,
---Advertisement---

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्री-क्वार्टर फाइनल 1 में बंगाल और चंडीगढ़ के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। बंगाल ने मोहम्मद शमी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और सायन घोष की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर चंडीगढ़ को केवल 3 रन से हराया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब बंगाल का सामना बड़ोदा से 11 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में होगा।

इस रोमांचक मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और बंगाल ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। चंडीगढ़ की टीम ने जवाबी पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाये, लेकिन वह लक्ष्य से महज 3 रन पीछे रह गई। बंगाल की तरफ से करन लाल ने 33 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 10वें नंबर पर आकर 32 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 159 तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN U-19 Asia Cup Final: बांग्लादेश ने भारत को हराकर जीता खिताब, दूसरी बार बना चैंपियन

चंडीगढ़ के लिए राज बाबा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि प्रदीप यादव ने 27 और कप्तान मनन वोहरा ने 23 रन की पारी खेली। निखिल शर्मा ने 22 रन जोड़े, लेकिन टीम लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रही। बंगाल की गेंदबाजी में सायन घोष ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इस हार के साथ चंडीगढ़ का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment