IND vs AUS: गाबा में भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई एंट्री

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
IND Vs AUS, India Vs Australia Test Series, Josh Hazelwood, Border Gavaskar Trophy, India Vs Australia, Pat Cummins, Playing XI, Cricket News in Hindi,
---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम में एकमात्र बदलाव जोश हेजलवुड की वापसी के रूप में हुआ है। चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर रहे हेजलवुड अब पूरी तरह फिट हैं, जिसके चलते स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर होना पड़ा है। एडिलेड में 5 विकेट लेने के बावजूद बोलैंड अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए, जबकि टीम की बाकी संरचना अपरिवर्तित रखी गई है।

कमिंस ने कहा, “जोश पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने हाल ही में बेहतरीन गेंदबाजी की है। मेडिकल टीम ने भी उनकी वापसी को हरी झंडी दी है। स्कॉट ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार हमें यह बदलाव करना पड़ा।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीता था, लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी।

कमिंस ने यह भी संकेत दिया कि बोलैंड को आने वाले मैचों में एक और मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सीरीज में अभी काफी खेल बाकी है। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही टीम में लौटेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया की तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment