ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की विशाल बढ़त, पहली पारी में बनाए 337 रन; भारत के सामने कड़ी चुनौती

By Muazzam

Published On:

Follow Us
IND vs AUS, 2nd Test, Test Cricket, India vs Australia Live Score, 2nd Test, Day 2, Cricket News in Hindi,

India vs Australia Live Score, 2nd Test, Day 2: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। डिनर ब्रेक के बाद, मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को पहली ही गेंद पर 18 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद सिराज ने स्कॉट को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की बढ़त मिली, क्योंकि भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन ही बनाए थे।

दिन की शुरुआत भारत के लिए सकारात्मक रही। जसप्रीत बुमराह ने मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट चटकाए, जबकि नीतिश रेड्डी ने खतरनाक दिख रहे मार्नस लाबुशेन को आउट किया। हालांकि, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोरदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया।

टी-ब्रेक के बाद आर अश्विन ने मिचेल मार्श को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐलेक्स कैरी और बाद में खुद हेड को 140 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। जसप्रीत बुमराह ने अंत में कप्तान पैट कमिंस (12) को बोल्ड कर पारी समाप्त की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment

Latest Update
Powered by Aplu.io
Unable to load articles. Please try again later.
Notifications Powered By Aplu