चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट पर लिया बड़ा फैसला, किया ये बड़ा ऐलान

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Rohit Sharma, Champions Trophy, Indian Cricket Team, रोहित शर्मा,

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी अगुवाई में भारत को एक और बड़ा खिताब जिताकर इतिहास रच दिया है। पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सभी को गर्व महसूस कराया है। हालांकि, इस जीत के साथ ही सभी फैंस इस बात को लेकर भी काफी चिंतित थे कि क्या रोहित शर्मा इस मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे? लेकिन रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद सभी अफवाह और अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है कि वो अभी इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस जीत के बाद जहां हर कोई खुशी से झूम रहा था, वहीं यह चर्चा भी थी कि क्या रोहित शर्मा इस मैच के साथ ही संन्यास लेंगे। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वो फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे।

क्या रोहित शर्मा रिटायर हो रहे हैं? जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले कप्तान

फाइनल मैच के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो हर कोई यही जानना चाहता था कि क्या रोहित अब संन्यास लेंगे या नहीं। इस पर रोहित ने बेहद सधा हुआ जवाब देते हुए कहा:

“और हां, एक आखिरी बात… मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं। आगे किसी भी तरह की अफवाह न रहे, इसलिए मैं खुद साफ कर रहा हूं।” रोहित के इस बयान के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और अब यह साफ हो गया कि रोहित शर्मा फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।

रोहित का अगला टारगेट: 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना

रोहित शर्मा ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था लेकिन खिताब नहीं जीत पाए। ऐसे में अब उनकी नजरें सीधे 2027 वर्ल्ड कप पर हैं और वो इसे जीतना चाहते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment