Dzire की बादशाहत खत्म? Creta फिर बनी इंडिया की जनता की फेवरेट कार! देखें टॉप-10 में कौन-कौन

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Top 10 Best Selling Cars Of June 2025, Hyundai Creta June 2025 Sales, Best Selling Cars June 2025, Top 10 Cars in India 2025, Hyundai Creta No 1 Car, जून 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें,

Top 10 Best Selling Cars of June 2025: अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार जून 2025 की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट जरूर देख लें। इस महीने ने एक बार फिर दिखा दिया कि SUV का क्रेज भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रहा है। Hyundai Creta ने मारुति डिजायर को पछाड़ते हुए बिक्री में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। ये इस साल तीसरी बार हुआ है जब क्रेटा नंबर वन बनी है। आइए जानते हैं कि किन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और कौन-सी गाड़ियां टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं।

1. Hyundai Creta

    Hyundai की लोकप्रिय SUV Creta ने जून में कुल 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज अपने नाम किया। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 3% की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले साल जून में इसकी 16,293 यूनिट्स बिकी थीं। इसकी कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है। Creta से जुड़ी हर जानकारी – यहां देखें

    2. Maruti Suzuki Dzire

      Maruti Suzuki की इस किफायती और भरोसेमंद सेडान ने जून में 15,484 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हालांकि यह दूसरी पोजिशन पर खिसक गई, लेकिन बिक्री में 15% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है। Dzire की कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

      3. Maruti Brezza

        Brezza ने भी अपनी पकड़ मजबूत रखी और जून में 14,507 यूनिट्स बिकीं। यह पिछले साल के मुकाबले 10% की बढ़त को दर्शाता है। यह Urban SUV सेगमेंट में अब भी मजबूती से टिकी हुई है। Brezza से जुड़ी हर जानकारी – यहां देखें

        4. Maruti Ertiga

          7-सीटर कार की तलाश करने वालों के लिए Ertiga हमेशा से भरोसे का नाम रही है। जून में इसकी 14,151 यूनिट्स बिकीं, हालांकि सालाना आधार पर इसमें 11% की गिरावट देखी गई। फिर भी, यह चौथे नंबर पर रही। Ertiga से जुड़ी हर जानकारी – यहां देखें

          5. Maruti Swift

            Swift की लोकप्रियता अब भी बनी हुई है, हालांकि जून 2025 में इसकी बिक्री 13,275 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 19% कम है। Swift की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

            6. Maruti Wagon R

              Wagon R ने 12,930 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठा स्थान पाया। सालाना आधार पर इसमें भी 6% की गिरावट दर्ज की गई है, परन्तु इसकी विश्वसनीयता अब भी लोगों को आकर्षित करती है। Wagon R की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

              7. Mahindra Scorpio

                Mahindra Scorpio ने साल-दर-साल 4% की बढ़त के साथ 12,740 यूनिट्स की बिक्री की और सातवें नंबर पर रही। Scorpio Classic और Scorpio-N दोनों वेरिएंट लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। Scorpio की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

                8. Tata Nexon

                  Tata की सुरक्षा वाली SUV Nexon की 11,602 यूनिट्स बिकीं। सालाना तौर पर इसमें 4% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही। Nexon की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

                  9. Tata Punch

                    सस्ती SUV Punch ने 10,446 यूनिट्स के साथ 9वां स्थान पाया। सालाना तौर पर लेकिन इसमें 43% की भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो Tata के लिए चिंता की बात हो सकती है। Punch की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

                    10. Maruti Suzuki Fronx

                      Maruti की Fronx ने जून में 9,815 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। सालाना आधार पर इसमें 1% की मामूली बढ़त दर्ज हुई है। यह Maruti के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। Fronx की पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

                      WhatsApp Channel Join Now
                      Telegram Group Join Now

                      Muazzam

                      Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

                      Leave a Comment