Dimensity 9400 Plus चिपसेट के साथ आएगा Realme GT 7, टिपस्टर ने किया खुलासा

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Realme GT 7, Upcoming smartphone, Realme GT 7 features, Realme GT 7 launch date, Realme GT 7 battery, Realme GT 7 specs, Realme GT 7 processor, Realme GT 7 performance, RealmeGT 7 camera, Realme GT 7 charging, Realme GT 7 review, Realme GT 7 display,

Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7 को पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में एक प्रसिद्ध चीनी टिप्सटर ने इस डिवाइस के संभावित स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। खास बात यह है कि GT 8 Pro में Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे उम्मीद की जा रही है कि GT 7 भी इसी पावरफुल चिपसेट के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आइए, इसके फीचर्स और खासियतों पर नजर डालते हैं।

Realme GT 7 की लॉन्च डेट और मुकाबला

Realme GT 7 के मार्केट में आते ही इसका सीधा मुकाबला Oppo Find X8S, Oppo Find X8S+, Vivo X200S, Redmi K80 Ultra और iQOO Neo 10S Pro जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होगा, जिनमें Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रोसेसर 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिससे संभावना है कि GT 7 भी इसी महीने बाजार में दस्तक दे सकता है।

Realme GT 7 Specifications (Expected)

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा साझा किए गए ताजा लीक में Realme GT 7 से जुड़े अहम फीचर्स का खुलासा हुआ है। लीक के अनुसार, Realme GT 7 5G को मीडियाटेक Dimensity 9400 Plus चिपसेट पर पेश किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि अब तक इस चिपसेट वाला कोई भी स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसी अटकलें हैं कि Oppo Find X8S को 10 अप्रैल को चीन में इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह 4nm फैब्रिकेशन पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जो 2GHz से 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करने की क्षमता रखता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन फ्लैट सरफेस वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। गौरतलब है कि Realme GT 7 Pro में कंपनी ने Eco OLED Plus तकनीक वाली 8T LTPO क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था।

पिछले मॉडल Realme GT 7 Pro में 5,800mAh सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी दी गई थी, लेकिन नए GT 7 में और भी दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। लीक में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 7,000mAh या उससे अधिक क्षमता वाली बैटरी के साथ आ सकता है। साथ ही, तेज चार्जिंग के लिए इसमें 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, जिससे यह फोन बैटरी बैकअप के मामले में एक पावरहाउस साबित हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment