चलता-फिरता AC! जहां चाहें वहां लगाएं, UPTO ₹9000 डायरेक्ट डिस्काउंट और ₹2000 क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Blue Star Portable AC, Portable AC Deal, AC Discount Offer, Blue Star AC, Best AC for Small Rooms, Amazon Offers, Sasta Portable AC, Blue Star PC12DB, Blue Star PC12DB Price, Blue Star PC12DB Specs, Budget Friendly AC, No Installation Needed, Best Portable AC 2025, AC Under 30000,

AC खरीदने वालों के लिए खुशखबरी मार्केट में आ चुका है Blue Star का नया चलता-फिरता पोर्टेबल AC, जिसे कहीं भी ले जाना आसान है। गुड न्यूज़ ये हैकि इस पर मिल रहा है ₹9000 तक का डायरेक्ट डिस्काउंट और ₹2000 तक का क्रेडिट कार्ड ऑफर। छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए यह एक परफेक्ट कूलिंग सॉल्यूशन है।

अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह 3590 वॉट की कूलिंग कैपेसिटी और 1404 वॉट के पावर कंजम्पशन के साथ आता है। इसमें आपको कई शानदार कूलिंग फीचर्स मिलते हैं, जो गर्मियों में जबरदस्त ठंडक देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। आइए, इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Blue Star PC12DB 1 ton Portable AC: स्पेसिफिकेशन

यह Blue Star का 1 Ton पोर्टेबल AC है, जो 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें इनवर्टर कंप्रेसर और कॉपर कॉइल दी गई है, जो तेज और प्रभावी कूलिंग सुनिश्चित करती है।

Blue Star 1 Ton Portable AC के दमदार फीचर्स

  • यह AC कई स्मार्ट कूलिंग मोड्स के साथ आता है, जैसे:
  • ऑटो मोड – जरूरत के हिसाब से ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट
  • कूलिंग मोड – तेज और प्रभावी ठंडक
  • फैन मोड – एनर्जी सेविंग के साथ हल्की ठंडक
  • सुपर ड्राई मोड – ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करने के लिए बेहतरीन

इसके अलावा, इसमें कंफर्टेबल स्लीप मोड, एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग, डस्ट फिल्टर और इम्यूनिटी बूस्टर फीचर भी मिलता है, जिससे यह हेल्दी और कंफर्टेबल कूलिंग का बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

👉 यह भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आया Samsung Galaxy A55 Smartphone, जानें कीमत

Blue Star 1 Ton Portable AC के अडवांस कन्वेंशनल फीचर्स

  • रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन – आसान कंट्रोल के लिए
  • ऑटो रीस्टार्ट – बिजली जाने के बाद भी सेटिंग सेव रहती है
  • सेल्फ डायग्नोसिस – किसी भी खराबी को जल्दी पहचानने की सुविधा
  • टाइमर और मेमोरी फीचर – आपकी जरूरत के मुताबिक सेटअप करने की सुविधा
  • टैंक फुल अलार्म – पानी भरने की स्थिति में अलर्ट

वारंटी डिटेल्स

  • 1 साल की वारंटी AC पर
  • 5 साल की वारंटी कंप्रेसर पर

कीमत और ऑफर्स

इस पोर्टेबल AC पर 19% यानी ₹9000 तक का डायरेक्ट डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही ₹2000 तक का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट भी उपलब्ध है। अमेज़न पर इसकी कीमत लगभग ₹31,000 है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment