Apple Watch हुई सस्ती, इन मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट, भारत में इतनी रह गई कीमत

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Apple Watch Price Drop in India, Smart watch, Amazon and Croma, Apple Watch Series 10-9-8 Price Cut, Apple Watch SE 2 Price Cut, Apple Watch Offer 2025, Apple Watch Latest Offers,
---Advertisement---

साल 2025 की शुरुआत में iPhone के साथ-साथ Apple Watch सीरीज पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। ग्राहक Amazon और Croma जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर Apple Watch Series 10, Series 9, Series 8 और Apple Watch SE 2 को ओरिजनल प्राइस से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Apple Watch SE 2: सबसे किफायती डील

Amazon पर Apple Watch SE 2 (GPS) का 40mm डायल साइज मॉडल केवल 19,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च प्राइस 29,900 रुपये थी। इस पर 9,901 रुपये की फ्लैट छूट दी जा रही है, जो इसे बजट फ्रेंडली ऑप्शन बनाती है।

Apple Watch Series 10 और Series 9 पर ऑफर्स

Croma स्टोर पर Apple Watch Series 10 (GPS) का 42mm वेरिएंट 44,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। SBI, ICICI, या Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ इसकी प्रभावी कीमत 42,490 रुपये हो जाती है।

Apple Watch Series 9 (GPS) का 45mm मॉडल 33,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 44,900 रुपये थी। इस पर 10,910 रुपये की छूट दी जा रही है।

Apple Watch Series 8: आकर्षक डील

Croma से Apple Watch Series 8 (GPS) का 45mm मिडनाइट एल्युमिनियम मॉडल 30,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कुछ बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर अतिरिक्त 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

प्रीमियम बिल्ड और लेटेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध

Apple Watch के ये सभी मॉडल्स प्रीमियम डिज़ाइन और लेटेस्ट WatchOS फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप Apple Watch खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह शानदार मौका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment