OLA, TVS, Hero छोड़ इस कंपनी की स्कूटर के सिर सजा नंबर-1 का ताज, दिसंबर में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Electric Vehicles, EV Sales 2024, December, Bajaj Auto, OLA Electric, TVS Motor, Hero Moto Corp, Ather Energy, Automobile News in Hindi, Market Share, Electric Scooters,
---Advertisement---

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कभी बादशाहत रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) अब मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक समय ऐसा था जब ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 50% के करीब हुआ करता था, लेकिन अब यह घटकर 20% से भी कम रह गया है। हाल ही में Vahan Portal ने दिसंबर 2024 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का ताज हासिल कर लिया है।

दिसंबर 2024 में बजाज का दबदबा

Vahan Portal के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक से अधिक सेल्स दर्ज की। दोपहिया ईवी सेगमेंट में बजाज का मार्केट शेयर नवंबर के 22% से बढ़कर 25% हो गया है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 5% की गिरावट के साथ 19% पर आ गया है। बजाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है, जिससे ईवी बाजार में उसकी पकड़ और मजबूत हो गई है।

एथर और टीवीएस ने भी किया सुधार

दिसंबर में एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 3% बढ़कर 14% हो गया, जो कि नवंबर में 11% था। वहीं, टीवीएस का मार्केट शेयर 23% पर स्थिर रहा। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प को झटका लगा, जिसका मार्केट शेयर दिसंबर में 5% गिरकर केवल 1% रह गया।

बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। सब्सिडी में कटौती और बढ़ती लागत के चलते कंपनियां किफायती मॉडल पेश करने पर जोर दे रही हैं। बजाज और टीवीएस ने कम कीमत वाले ईवी स्कूटर्स लॉन्च किए हैं, जबकि ओला ने भी नए सस्ते मॉडल्स पेश किए हैं। हाल ही में ओला ने S1 स्कूटर का स्वैपेबल बैटरी वर्जन लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 रखी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment