Ola ने पेश किया S1 Pro का ‘सोना’ एडिशन, 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्कूटर देगा 195 km की रेंज

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Ola Electric, Gold Scooter, Ola Gold Edition, Special Edition, Automobile News in Hindi,
---Advertisement---

देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने इस क्रिसमस को खास बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 25 दिसंबर को एक विशेष इवेंट के दौरान 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्कूटर पेश करेगी। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर को “सोने का स्कूटर” नाम दिया गया है, जो इसकी लग्जरी और खूबसूरती को बखूबी दर्शाता है।

क्रिसमस पर 4,000 स्टोर्स की शुरुआत

ओला ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाने की योजना बनाई है। क्रिसमस के मौके पर कंपनी एक दिन में देशभर में 4,000 नए स्टोर्स खोलने जा रही है। यह पहल न केवल इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में ओला की बढ़ती पकड़ को दिखाती है, बल्कि इसे ग्राहकों के लिए और भी सुलभ बनाती है।

गोल्ड प्लेटेड स्कूटर की खासियत

इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को ओला के लोकप्रिय S1 Pro मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है। स्कूटर का डिज़ाइन ऑफ-व्हाइट और गोल्ड कलर पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसके ब्रेक लीवर, अलॉय व्हील्स, पिलर राइडर ग्रैब रेल और साइड स्टैंड को डार्क गोल्ड फिनिश में सजाया गया है। स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर भी गोल्ड थीम का यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है, जिसे कंपनी ने “सोना मूड” का नाम दिया है।

मैकेनिज्म और स्पेसिफिकेशन

हालांकि “सोने का स्कूटर” अपने मैकेनिज्म और स्पेसिफिकेशन के मामले में S1 Pro जैसा ही है। इसमें 11 kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 195 किमी की शानदार रेंज प्रदान करती है।

कॉम्पटीशन के जरिए मिलेगा स्कूटर

इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर को खरीदने का मौका नहीं मिलेगा। इसे कंपनी द्वारा आयोजित एक खास प्रतियोगिता के विजेता को दिया जाएगा।

भाविश अग्रवाल ने शेयर किया वीडियो

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस गोल्ड प्लेटेड स्कूटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में स्कूटर की अनूठी डिज़ाइन और प्रीमियम लुक्स को बखूबी दिखाया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment