इस कंपनी ने तोड़ी Apple की बादशाहत! स्मार्टवॉच मार्केट में नंबर वन का ताज हुआ चीन की कंपनी के नाम

By Muazzam Ali

Published On:

Follow Us
Smartwatch, Huawei,Tech News In Hindi, Apple, खत्म हुई Apple की बादशाहत,
---Advertisement---

स्मार्टवॉच बाजार में अब तक अपनी बादशाहत कायम रखने वाली Apple को Huawei ने पीछे छोड़ दिया है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने वीयरेबल डिवाइस मार्केट में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। चीन ने लगभग 20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 4.58 करोड़ यूनिट्स शिप किए हैं। इसमें Huawei का योगदान सबसे अधिक रहा, जिसने Apple को कड़ी टक्कर देते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

Huawei और Apple के बीच शिपिंग का अंतर

2024 की पहली से तीसरी तिमाही में Huawei ने 2.36 करोड़ यूनिट्स की शिपिंग की और 16.9 प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल किया। वहीं, Apple केवल 2.25 करोड़ यूनिट्स की शिपिंग कर पाया और इसका मार्केट शेयर 16.2 प्रतिशत तक सिमट गया। तुलना करें तो 2023 में Apple ने 18.4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.58 करोड़ यूनिट्स शिप किए थे, जबकि Huawei ने केवल 1.63 करोड़ यूनिट्स शिप किए थे। यह बदलाव दर्शाता है कि Huawei की ग्रोथ तेजी से हुई है, जबकि Apple अपनी बिक्री को स्थिर नहीं रख पाया।

Huawei ने चुनौतियों के बावजूद बनाई बढ़त

Huawei और Apple के बीच यह मुकाबला तब और दिलचस्प हो गया, जब अमेरिका ने Huawei पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। इससे Huawei को अमेरिका से प्रोडक्ट आयात करने में मुश्किलें आईं। हालांकि, कंपनी ने इन बाधाओं को पार करते हुए अपने उत्पादों में सुधार किया और अब Apple को पीछे छोड़ दिया है।

अन्य कंपनियों से भी बढ़ रही है चुनौती

सिर्फ Huawei ही नहीं, बल्कि सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियां भी Apple के लिए खतरा बनती जा रही हैं। ये कंपनियां सालाना आधार पर अपनी वृद्धि दर में तेजी ला रही हैं और स्मार्टवॉच मार्केट में Apple को पछाड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। इसका सीधा मतलब है कि Apple के लिए अपने बाजार में पकड़ बनाए रखना अब और मुश्किल हो गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam Ali

Muazzam Ali हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam Ali को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment