4-स्टार सेफ्टी और 5.99 लाख वाली ये SUV 31 दिसंबर के बाद होगी महंगी

By Muazzam

Published On:

Follow Us
Nissan Magnite, SUV Under 6 Lakh, Nissan India, निसान मैग्नाइट, Magnite price hiked, Automobile News in Hindi,

निसान मोटर इंडिया ने जनवरी 2025 से अपने व्हीकल्स की कीमतों में करीब 2% की बढ़ोतरी की करने वाली है। इसका असर कंपनी की पॉपुलर और किफायती SUV निसान मैग्नाइट पर भी पड़ेगा। यह SUV भारतीय बाजार में सब-4 मीटर सेगमेंट की सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक है। अभी इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है, 31 अक्टूबर को इस SUV पर चल रहा इंट्रोडक्ट्री ऑफर खत्म हो जाएगा। लेकिन 2% मूल्य वृद्धि के बाद इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 12 हजार रुपए ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

इंजन पावर और परफॉर्मेंस

निसान मैग्नाइट दो इंजन विकल्पों के साथ आती है: 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं, टर्बो इंजन 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्प में आता है। इसके साथ कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी ऑफर कर रही है।

अडवांस फीचर्स से लैस

मैग्नाइट SUV में वायरलेस चार्जर, वॉक-अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट (60 मीटर रेंज), 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर और एयर प्यूरिफायर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, और ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग इसे और भी भरोसेमंद बनाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Muazzam

Muazzam हिंदी खबरी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में 1 साल का अनुभव है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले Muazzam को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट के अलावा इनकी रुचि अन्य खबरों में भी हैं।

Leave a Comment